चीन का युद्धोन्माद यदा-कदा दुनिया के सामने आता ही रहता हैै, कभी अपनी अराजक सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के तौर पर चीन दुनिया को डराता है तो कभी युद्ध की धमकी देकर दुनिया को भयभीत है। पडोसी देश जैसे वियतनाम, ताईवान, भूटान, भारत तो चीन की अराजक हिसक सामरिक शक्ति के सामने डरे हुए रहते हैं, भयभीत रहते हैं और अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए चिंतित भी रहते है।

Published in आलेख

गत रविवार की सुबह जब हम आराम से बिस्तरों में पड़े थे, उस समय अदन की खाड़ी में भारत और चीन के समुद्री जहाज़ों ने आपस में मिलकर एक बेहतरीन ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Published in आलेख