फेसबुक आपके डाटा का क्या करता है? आपके मन में भी यह सवाल कई बार उठता होगा। दरअसल, डिजिटल युग में हमारी सांसे ऑक्सीजन से नहीं बल्कि डाटा से चलती हैं। फेसबुक हमें कभी नहीं बताता कि आखिर वो हमारे डाटा का क्या करता है? हमारा डाटा कहां जाता है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है? हम सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, डिटेल और सूचना शेयर तो करते हैं, लेकिन बाद में इन चीजों का क्या होता है, हमें नहीं पता।

Published in आलेख

एक समाचार के अनुसार केन्द्र सरकार के उपक्रम नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (NCPI) ने गूगल और व्हाट्सएप्प को यह अनुमति प्रदान कर दी है, कि वे अपने मोबाईल एप्प से UPI अर्थात एकीकृत भुगतान प्रणाली या कहें सरकारी मोबाईल प्लेटफार्म को समाहित कर सकते हैं.

Published in आलेख