शनिवार, 02 फरवरी 2019 20:21
चीन के युद्धोन्माद पर लगाम कसना जरूरी है...
चीन का युद्धोन्माद यदा-कदा दुनिया के सामने आता ही रहता हैै, कभी अपनी अराजक सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के तौर पर चीन दुनिया को डराता है तो कभी युद्ध की धमकी देकर दुनिया को भयभीत है। पडोसी देश जैसे वियतनाम, ताईवान, भूटान, भारत तो चीन की अराजक हिसक सामरिक शक्ति के सामने डरे हुए रहते हैं, भयभीत रहते हैं और अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए चिंतित भी रहते है।
Published in
आलेख
बुधवार, 24 मई 2017 21:48
CIA के दबदबे को चुनौती देता हुआ निर्मम चीन
CIA की एक रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि चीन ने 2010 से लेकर अभी तक अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के दर्जनों जासूसों को या तो मार दिया है, अथवा बंदी बना लिया है.
Published in
आलेख