मध्य प्रदेश में चीनी सामान का इस दिवाली पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक विरोध हो रहा है। बाजार में उपभोक्ता स्वयं ही दुकानों में सावधानीपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं और दुकानदार से यह पूछने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे कि यह सामान चाइनीज तो नहीं ? इसका असर यह है कि दुकानदार भी चीनी सामान से अपनी दुकान सजाने में अब तौबा करते देखे जा रहे हैं।

Published in आलेख