रविवार, 08 नवम्बर 2020 17:55
अकेला मप्र चीन को 4000 करोड़ का फटका लगा रहा
मध्य प्रदेश में चीनी सामान का इस दिवाली पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक विरोध हो रहा है। बाजार में उपभोक्ता स्वयं ही दुकानों में सावधानीपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं और दुकानदार से यह पूछने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे कि यह सामान चाइनीज तो नहीं ? इसका असर यह है कि दुकानदार भी चीनी सामान से अपनी दुकान सजाने में अब तौबा करते देखे जा रहे हैं।
Published in
आलेख