तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव द्वारा तिरुपति मंदिर में पाँच करोड़ का “सरकारी” दान दिए जाने के बाद जैसी कि अपेक्षा थी, सेकुलर और कथित प्रगतिशीलों की बिलकुल वैसी ही प्रतिक्रिया आई है.

Published in आलेख

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के मुँह में पानी लाने वाले लड्डू को खिलाने पर मंदिर ट्रस्ट को 140 करोड़ का प्रतिवर्ष नुक्सान हो रहा है. पिछले तीन वर्ष में यह नुक्सान बढ़ता ही जा रहा है,

Published in आलेख

हिंदुओं के मामले में सेकुलरिज़्म" किस तरह सुविधाजनक चुप्पी ओढ़ लेता है यह देखना बेहद दुखदायी होता है. उड़ीसा में नवीन पटनायक साहब काफी वर्षों से मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं, लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को रोकना तो दूर, उस पर थोड़ी लगाम कसने में भी वे नितान्त असमर्थ सिद्ध हुए हैं.

Published in ब्लॉग