है "चीट" जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ "इंडिया" की बात सुनाता हूँ...
काले-गोरे का भेद नहीं हर जेब से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको हमें रिश्वत लेना आता है...
जिसे मान चुकी सारी दुनिया, मैं बात वही दोहराता हूँ...
भारत का रहने वाला हूँ "इंडिया" की बात सुनाता हूँ...
जीते हों किसी ने देश तो क्या, "कंधार-मसूद" तो भ्राता हैं
यहाँ हर्षद अब तो है नर में, नारी मे अब तो "एकता" है..
इतने "रावण" हैं लोग यहाँ... मैं नित-नित धोखे खाता हूँ..
भारत का रहने वाला हूँ "इंडिया" की बात सुनाता हूँ...
इतनी ममता, नदियों को भी जहाँ नाला मिलकर बनाते हैं
इतना आदर ढोर तो क्या नेता भी पूजे जाते हैं..
इस धरती पे मैने जनम लिया... ये सोच के मैं घबराता हूँ..
भारत का रहने वाला हूँ "इंडिया" की बात सुनाता हूँ...
---------------------------
अब कुछ तुकबन्दियाँ -
बुश (ब्लेयर से) - ऐ..क्या बोलती तू
ब्लेयर - ऐ.. क्या मैं बोलूँ..
बुश - सुन
ब्लेयर - सुना
बुश - आती क्या बगदाद को
ब्लेयर - क्या करूँ आ के मैं बगदाद को
बुश - बम गिरायेंगे, मिसाइल फ़ोडेंगे, हत्या करेंगे और क्या...
----------------
मोहम्मद अत्ता -
ओ मै निकला जहाज ले के
रस्ते में न्यूयॉर्क आया मैं उत्थे टावर तोड आया..
रब जाने कब गुजरा वाशिंगटन, कब जाने पेंटागन आया
मैं उत्थे जहाज फ़ोड़ आया.. ओ मै निकला जहाज ले के...
----------------
गीतों पर लिखते-लिखते अचानक मन में पैरोडी का ख्याल आया और यह ब्लॉग लिखने की सूझी... आदरणीय मनोजकुमार और गीतकार (शायद इन्दीवर) से माफ़ी के साथ यह कुछ पंक्तियाँ पेश हैं... यह गीत लगभग तीस वर्ष पहले लिखा गया था, लेकिन यह पैरोडी आज के हालात बयाँ करती है.... (Poorab aur Pashchim)
Published in
ब्लॉग
Tagged under