“यह जानकर हैरानी होती है कि राज्य का हिन्दू धार्मिक एवं चैरिटेबल एन्डावमेंट विभाग (HRCE Act), जो कि विभिन्न मंदिरों से जबरदस्त आय प्राप्त कर रहा है, वह कई महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक मंदिरों की देखभाल ठीक से नहीं कर पा रहा है और ना ही अमूल्य किस्म की प्राचीन मूर्तियों का संरक्षण और रक्षा कर पा रहा है.

Published in आलेख

तमिलनाडु के तंजावूर में 1000 वर्ष पुराना मंदिर (जिसका निर्माण चोल राजा राजेन्द्र ने करवाया था) अप्रैल 2016 में राज्य सरकार द्वारा ढहा दिया गया, इसके पीछे कारण यह बताया गया कि मंदिर का “नवीनीकरण और विस्तार” किया जाना है.

Published in आलेख

उस धर्म और क्षेत्र के बारे में आप क्या कहेंगे, जो अपने नाम के उद्गम स्रोत में एक विश्वास रखता है, कि भगवान शिव यहाँ तीन पर्वतों पर अवतरित हुए? तेलुगु राज्यों का प्राचीन नाम “त्रिलिंग देश” है, अर्थात “तीन लिंगों की भूमि”|

Published in आलेख