desiCNN - Items filtered by date: जून 2019

बहु किवंदती धारण करने वाली अनेक तंत्र शास्त्रों की मुख्यपीठ, पुराण में वर्णित स्तनपीठ ‘तारातारिणी’ भारत के मुख्य शक्ति पीठों में से एक है। उड़ीसा प्रदेश के गंजाम जिले में ब्रह्मपुर शहर के पास यह पीठ स्थित है। यह प्राचीन शक्तिपीठ, ऐतिहासिक स्मृतिपीठ एवं मौर्य सम्राट अशोक के शासनकाल में लिखित जौगड़ अभिलेख व वेदों में वर्णित प्रसिद्ध पवित्र नदी ऋषिकुल्या के निकट स्थित है।

Published in ब्लॉग