What is a Love Letter?
लव लेटर क्या होता है ....
लव-लेटर, लव-लेटर मतलब लव-लेटर होता है..
सीधे-सीधे बोलने की बजाय आसान और better होता है...
गुलाबी मीठी ठण्ड के मौसम का sweater होता है...
अच्छी तरह से मथा हुआ नरम butter होता है...
लव-लेटर तो लव-लेटर होता है.......
गणतंत्र दिवस 2007 और मीडिया
गणतन्त्र और हमारा मीडिया
कल ही गणतन्त्र दिवस (Republic Day of India) था और मै सोच रहा था कि लोगों, मित्रों को बधाई दूँ या उनसे शोक व्यक्त करूँ.... आज से पचास-साठ वर्ष पूर्व जिस आम आदमी को बाहर धकियाकर विशिष्टजनों के जिस गणतन्त्र का निर्माण किया गया, देखते-देखते कब वह "गनतन्त्र" बन गया आम आदमी जान भी नहीं सका... और जिन मूलभूत अधिकारों की गाथा हमें सुनाई गई थी वे तो शुरू से ही आम आदमी के लिये नही थे, ना कभी मिलने थे, ना आगे भी मिलेंगे... जो थोडी-बहुत आशा एक जमाने में उन्मुक्त और खुले प्रेस (Free Press) से थी अब वह भी धीरे-धीरे क्षीण होती नजर आ रही है..