हाल ही में भारत के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन (जो कि पारसी समुदाय से आते हैं) ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बात को लेकर आलोचना की थी, कि “एक भगवाधारी महंत को” सत्ता नहीं संभालनी चाहिए.

Published in आलेख

उत्तरप्रदेश के विस्मयकारी, अप्रत्याशित और राजनैतिक भूकंप लाने वाले परिणाम आए. खुद भाजपा के कट्टर समर्थकों को भी यह उम्मीद नहीं थी कि भाजपा को यूपी में तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी.

Published in ब्लॉग