हमारे बारे में
भारत में हिन्दी भाषा में राष्ट्रवादी विचारों एवं विमर्श के लिए बहुत कम वेबसाईट्स हैं. अधिकाँश जालस्थल अंगरेजी में हैं, जिन पर विमर्श तो उच्च कोटि का होता है, परन्तु उसकी बातें सामान्य जनता तक पहुँच नहीं पाती हैं. हिन्दी भाषा में भी कई अच्छे लेखक, विचारक एवं ब्लॉगर्स हैं, जिन्हें या तो उचित मंच नहीं मिल पाता है, अथवा वे समय के साथ गुम हो जाते हैं. हिन्दी भाषा में चल रही चुनिन्दा बेहतरीन वेबसाईट्स की श्रृंखला में हम इस वेबसाईट को एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव बनाना चाहते हैं जहां न सिर्फ अच्छे लेख, राष्ट्रवादी वैचारिक खुराक एवं कई महत्त्वपूर्ण पुस्तकें एवं डाटा उपलब्ध रहे.
desicnn.com वेबसाईट विभिन्न राष्ट्रवादी विचारकों, चिंतकों एवं ब्लागरों का एक समूह है, जो भारतीय संस्कृति की मूल अवधारणा को स्थापित करने के पक्षधर है. यह जालस्थल (वेबसाईट) उन लोगों की आवाज़ है, जो भारत के राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हैं. इस समूह का मुख्य लक्ष्य यह है कि इस वेबपोर्टल के माध्यम से न सिर्फ हम राष्ट्रहित में संवाद की प्रक्रिया शुरू करें एवं तर्कसंगत ढंग से भारतीयता के समर्थन में विचार संप्रेषण का कार्य करें, बल्कि कई महत्त्वपूर्ण समाचार एवं आलेख जो तथाकथित मुख्यधारा के मीडिया में इरादतन और षड्यंत्रपूर्वक नहीं दिखाए-सुनाए-पढ़ाए जाते उन्हें वैचारिक बहस के केन्द्र में लाना, उन पर विमर्श आरम्भ करवाना. desicnn.com राष्ट्रवाद, हिंदुत्व एवं भारतीय संस्कृति के बिन्दुओं पर वैचारिक बहस का एक श्रेष्ठ मंच है. कई युवा हैं जो तेजी से बदलते भारत की तस्वीर एवं प्रक्रिया को अपनी सशक्त एवं ताज़ा लेखनी के माध्यम से इस साईट पर प्रस्तुत करना चाहते हैं, उनका भी स्वागत है.
desicnn.com उन सभी देशद्रोही एवं विघटनकारी तत्वों से वैचारिक रूप से दो-दो हाथ करने को तैयार है, जो राष्ट्रवाद एवं भारतीयता को विखंडित एवं बर्बाद करना चाहते हैं. भारत के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न एवं कमजोर करने वाली “4M” (मार्क्स-मुल्ला-मिशनरी-मैकाले) जैसी ताकतें, जिनका स्वार्थ एवं हित इस संपूर्ण राष्ट्र की अवधारणा के विरुद्ध है, उनका पूरा कच्चा चिठ्ठा यहाँ प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा. यह वेबसाईट न सिर्फ भारत को एक अग्रणी राष्ट्र एवं वैश्विक मंच पर अग्रणी पथप्रदर्शक के रूप में देखना चाहती है, बल्कि इस देश की युवा शक्ति को “वैचारिक रूप से धधकते अग्निपथ” पर चलते हुए देखना चाहती है.
हमारा प्रयास रहेगा कि इस वेबसाईट के जरिये राष्ट्रवाद की अलख को नई दिशा प्रदान की जाए, तथा हिन्दीभाषी ग्रामीण युवाओं को इस लहर से जोड़ा जा सके...
===================================
About Us :-
In India nationalistic Hindi language websites, ideas and discussions are very low in frequency. Most website are in English, which contains discussions of the first order, but their words and ideas are not able to reach the general public at ground level. In Hindi language too many good writers, thinkers and bloggers, are there who either do not get the proper forum, or they are lost over time. We want to make this website a significant milestone not only for the good articles, nationalist ideology and several important books, but Hindi language is selected to make best website in this field.
Website desicnn.com is having various nationalist thinkers, and a group of thinkers and bloggers, which is in favor of setting up the basic concept of the Indian culture. This website (desiCNN) is the voice of those who consider India's national interest at higher paramount. The group's main goal is not just the web portal, but we begin the process of national dialogue and rational manner in the Indian act in support of the idea of communication, but also the so-called mainstream media in many important news and articles which are ill intended thoughts and shown to bring them into the center of the ideological debate, discuss them get started. desicnn.com appears as an excellent platform for nationalism, Hindutva and Indian culture plus ideological points of debate. Many young writers rapidly changing the face of India through its strong and refreshing style of writing. Any other who want to present his views at the site, they are also welcome.
Traitors and ideologically disrupted elements are there in society, they want to break down Indian nationalism. These evil forces want to disrupt India's social fabric. The "4M" (Marx-Muslim missionary-Macaulay) are the main forces, which are against the concept of self-interest and the interests of the entire nation. Here efforts will be made to break this caucus. This website not only wants to see India as a leading nation on the global stage as a pioneer, but also want the youth of this country to move on "ideologically blazing Agneepath".
Our effort through this website are to provide a new direction to the imagination of nationalism, and Hindi speaking rural youth can be linked to the nationalistic wave.